यमुनानगर: जनता से किए हुए वादे को पूरा करती है जेजेपी: अजय चौटाला
यमुनानगर, 8 फरवरी (हि.स.)। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने गुरुवार को रादौर खंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को अपने संबोधन में कहा है कि जेजेपी ने गठबंधन सरकार में अपने अधिकतम चुनावी वादों को कानूनी रूप देकर जनता को लाभान्वित किया है। बुढ़ापा पेंशन सहित अन्य जो भी जनता से किए वादे बचे है, उन्हें भी जेजेपी ही पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी जनता से जो भी वादे करती है उसे जरूर पूरा करती है।
उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत आरक्षण, राशन डिपुओं में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी, बीसीए वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण देने, गांवों में लाइब्रेरी, ग्राम सचिवालय खोलने जैसे अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए गए है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में ग्रामीणों की मांगों को सुनते हुए सरकार के माध्यम से उन्हें पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए सभी कार्यकर्ता संगठन मजबूती पर पूरा ध्यान देंं।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर संगठन मजबूती के कार्य में जुट जाए और पार्टी के बूथ सखी, बूथ योद्धा जैसे कार्यक्रमों को सफल बनाए ताकि आने वाले चुनावों में जेजेपी बूथ स्तर पर पूरी तरह मजबूत हो। साथ ही पार्टी कार्यकर्ता जेजेपी की जनकल्याणकारी नीतियों, गठबंधन सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक लेकर जाएं तथा नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़े। इस अवसर पर जेजेपी जिला अध्यक्ष गुरविंदर तेजली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल चमरौली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।