हरियाणा विस चुनाव : जजपा-असपा गठबंधन ने 19 सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान

WhatsApp Channel Join Now

उचाना से दुष्यंत तो डबवाली से दिग्विजय चौटाला लड़ेंगे चुनाव

चंडीगढ़, 4 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (जजपा) तथा आजाद समाज पार्टी के गठबंधन के 19 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। चंडीगढ़ में जारी इस सूची में जजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा उनके छोटे भाई को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि मौजूदा विधायक नैना चौटाला की सीट को अभी खाली छोड़ा गया है।

जजपा के प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा तथा आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामे प्रधान की तरफ से जारी की गई सूची में 15 जजपा के प्रत्याशी तो चार असपा के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। सूची के अनुसार उचाना विधानसभा हलके से दुष्यंत चौटाला चुनाव लड़ेंगे। उचाना जजपा की प्रतिष्ठित सीट है। इस सीट को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह डूमरखां ने भाजपा पर जजपा से गठबंधन तोडऩे को लेकर दबाव बनाया और परिवार समेत भाजपा छोडक़र दोबारा कांग्रेस में चले गए। खास बात यह रही कि जब बीरेंद्र सिंह कांग्रेस में चले गए तो भाजपा ने जजपा के साथ गठबंधन तोड़ दिया।

जजपा की सूची के अनुसार डबवाली विधानसभा क्षेत्र से दिग्विजय चौटाला, जुलाना से अमरजीत ढांडा को प्रत्याशी बनाया गया है। वर्ष 2019 के चुनाव में जजपा दस सीटों पर चुनाव जीतकर आई थी। आज सभी विधायक पार्टी को छोड़ चुके हैं लेकिन अमरजीत ढांडा आज भी जेजेपी के साथ हैं। जजपा ने एक बार फिर से दादरी हलके से पूर्व विधायक राजदीप फौगाट को प्रत्याशी बनाया है। गोहाना से कुलदीप मलिक, बावल से रामेश्वर दयाल, मुलाना से डॉ.रविंद्र धीन, रादौर से राजकुमार बुबका, गुहला से कृष्ण बाजीगर, जींद से इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत, नलवा से विरेंद्र चौधरी, तोशाम से राजेश भारद्वाज, बेरी से सुनील दुजाना सरपंच, अटेली आयुषी अभिमन्यु राव, होडल से सतवीर तंवर को प्रत्याशी बनाया गया है।

गठबंधन सहयोगी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सढौरा विधानसभा हलके से सोहेल, जगाधरी से डॉ.अशोक कश्यप, सोहना से विनेश गुर्जर और पलवल से हरिता बैंसला को प्रत्याशी बनाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story