हिसार : भाजपा के केन्द्रीय नेताओं ने की सावित्री जिंदल से मुलाकात, दी जीत की बधाई
हिसार के विकास के लिए जिंदल ने दिया भाजपा को समर्थन
हिसार, 9 अक्टूबर (हि.स.)। हिसार से आजाद विधायक सावित्री जिंदल ने हरियाणा में भाजपा सरकार को समर्थन देने की ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को नई दिल्ली में अपने आवास पर मिलने आए भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद यह घोषणा की।
देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल हिसार से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़कर विजयी हुई है। बुधवार को उनके दिल्ली स्थित आवास पर भाजपा के हरियाणा प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब देब, वरिष्ठ नेेता सुरेन्द्र नागर पहुंचे और उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान सावित्री जिंदल के पुत्र एवं कुरूक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर नवीन जिंदल ने कहा कि हिसार के विकास के लिए सावित्री जिंदल ने भाजपा को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि सावित्री जिंदल के लिए हिसार की जनता ने चुनाव लडा था, जिसमें जनता की जीत हुई। उन्होंने दावा किया कि भाजपा अब दिल्ली में भी सरकार बनाएगी। नवीन जिंदल ने कहाा कि कांग्रेस अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रही है, जो सही नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।