जींद : रन फॉर यूनिटी में विद्यार्थियों के साथ दौड़े भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री
जींद, 31 अक्टूबर (हि.स.)।
देश के पहले गृह मंंत्री एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फार यूनिट का आयोजन किया गया। मंडी गेट के सामने 40 फूटा रोड से लेकर हाइवे पर पुलिस थाना के पास तक दौड़ आयोजित हुई।
उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेते हुए दौड़ को हरी झंडी देकर रवाना किया और बच्चों को सम्मानित किया। प्रशासनिक अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।
देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि देश की एकता को बनाए रखने के लिए पूरे देश में रन फार यूनिट में हिस्सा लेकर शपथ ली गई है। देश को एक बनाने के लिए हम सब वचनबद्ध है। युवाओं, विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमारे पूर्व देश के पहले गृह मंंत्री एवं पूर्व उप प्रधान मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रन फार यूनिट का आयोजन किया गया। रन फार यूनिट में बच्चे दौड़े है। देश के युवाओं से आह्वान करता हॅूं कि वो देश की एकता, अखंडता को बनाए रखे। आज के दिन को पर्व की तरह मनाए। इस अवसर पर बीईओ रणपाल शयोकंद, एसडीओ सुनीता नैन, मास्टर रामप्रसाद वह अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।