कैथल: शिरोमणी पंथक अकाली दल के बैनर तले एचएसजीएमसी का चुनाव लड़ेगा झींडा गुट

कैथल: शिरोमणी पंथक अकाली दल के बैनर तले एचएसजीएमसी का चुनाव लड़ेगा झींडा गुट
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: शिरोमणी पंथक अकाली दल के बैनर तले एचएसजीएमसी का चुनाव लड़ेगा झींडा गुट


चुनाव लड़ने के लिए 25 उम्मीदवारों के नाम तय, जल्द होगी घोषणा

कैथल,8 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने शिरोमणी पथक अकाली दल के बैनर तले एचएसजीएमसी का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। गुरुवार को कैथल के गुरुद्वारा नीम साहब में बैठक कर झींडा ने एचएसजीएमसी का चुनाव लड़ने की रणनीति तय की। जगदीश सिंह झींडा ने बताया कि उन्होंने एचएसजीएमसी का चुनाव लड़ने के लिए शिरोमणी पंथक अकाली दल (झींडा गुट) का गठन किया है।

6 मार्च को होने वाले एचएसजीएमसी के चुनाव में अपने समर्थकों के साथ इसी बैनर के नीचे लड़ेंगे। उनका चुनाव निशान चढ़ता सूरज होगा। चुनाव लड़ने के लिए गुरुवार को हुई बैठक में 25 नामों पर सर्वसम्मति बनी है। जल्द ही वे चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे। गुरुद्वारों के रखरखाव में हो रही अनियमिताओं के कारण उन्होंने चुनाव लड़ने का अहम फैसला किया है। वे चाहते हैं कि प्रदेश के गुरुद्वारों का रखरखाव सिख मर्यादाओं के अनुरूप होना चाहिए। इसके लिए वह प्रदेश की सभी सिख संगत से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। उन्हाेंने बलदेव सिंह बल्ली को मीडिया प्रभारी व सुरेंद्र सिंह बिलासपुर को कार्यालय सचिव नियुक्त किया है। जत्थेदार रणजीत सिंह और बलदेव सिंह बिलासपुर उनके चुनाव में स्टार प्रचारक होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story