पलवल में मनाई जाएगी झलकारी बाई की जयंती: डा. बनवारी लाल

पलवल में मनाई जाएगी झलकारी बाई की जयंती: डा. बनवारी लाल
WhatsApp Channel Join Now
पलवल में मनाई जाएगी झलकारी बाई की जयंती: डा. बनवारी लाल


-भाजपा शासन में बढ़ा है स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरूषों का मान-सम्मान

गुरुग्राम, 15 नवम्बर (हि.स.)। हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि 20 नवंबर को पलवल में झलकारी बाई की जयंती को धूमधाम व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। जयंती समारोह में गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल जिला के लोग भाग लेंगे। वे बुधवार को गुरुग्राम स्थित भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में झलकारी बाई की जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की सेना में महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति थीं। वे लक्ष्मीबाई की हमशक्ल भी थीं। इस कारण शत्रु को गुमराह करने के लिए वे रानी के वेश में भी युद्ध करती थीं। अपने अंतिम समय में भी वे रानी के वेश में युद्ध करते हुए वे अंग्रेजों के हाथों पकड़ी गयीं और रानी ने अंग्रेजों को चकमा दिया। डा. बनवारी लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने झलकारी बाई की जयंती को सरकारी स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। डा. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा में जब से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है तभी से महापुरूषों, संत महात्माओं की जयंती सरकारी स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 2014 से पहले जिन-जिन संतों और महापुरूषों की जयंतियां आती थी, तब उनसे संबंधित समाज ही जयंतियां मनाते थे। दूसरे समाज उस समारोह में शामिल नहीं होते थे, जिस कारण समाज में समरसता का भाव नहीं आता था, लेकिन आज भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकारें समरसता और भाईचारा को बढ़ाने के लिए विशेष रूप से कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि समाज में समरसता आए और भाईचारा बढ़े इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार ने सभी महापुरूषों की जयंतियों को सरकारी स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, हरविंद कोहली, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख अरविंद सैनी, एससी मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मंत्री डा. दिनेश शास्त्री, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक, जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story