झज्जर के गांव परनाला की बहू ने अमेरिका में जीते दो स्वर्ण पदक

झज्जर, 4 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका के बर्मिंघम में चल रहे वर्ल्ड पुलिस व फायर गेम्स 2025 में बहादुरगढ़ के परनाला गांव की बहू सीमा ने कराटे स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया हैl सीमा ने इससे पहले भी अनेक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया है। सीमा की जीत से बहादुरगढ़ की करते प्रेमियों ने बेहद खुशी का इजहार किया है।
परनाला गांव के भूप सिंह राठी के छोटे बेटे सूरज राठी और उनकी पत्नी सीमा 2018 से आसाम राइफल में देश की सेवा कर रहे हैं।सूरज ने बताया की अमेरिका में 27 जून से छह जुलाई तक वर्ल्ड पुलिस व फायर गेम्स का आयोजन किया गया हैl इसमें सीमा ने टीम काता व टीम कुमिते दोनों स्पर्धाओं में ही स्वर्ण पदक हासिल किया है। सीमा ने दूसरा स्वर्ण पदक शुक्रवार को जीता। सूरज ने बताया कि सीमा हिसार के चिरोड़ गांव की बेटी हैl जो बचपन से ही कराटे का प्रशिक्षण ले रही है। सीमा और सूरज दोनों ने 2015 में नेशनल कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर एशियन कराटे चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था। जिसके बाद सीमा और सूरज दोनों 2018 में खेल कोटे से आसाम राइफ़ल में भर्ती हो गए। वर्ष 2020 में दोनों की शादी हुईl सीमा और सूरज दोनों ने इस दौरान अनेक नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में अपनी मेहनत का लोहा मनवाया और देश व प्रदेश का नाम रोशन किया। सीमा के अमेरिका में पदक जीतने की सूचना से गांव व परिवार में खुशी की लहर दोड़ गई है। कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश चौधरी और प्रसिद्ध कराटे कोच इशांत राठी ने कहा कि सीमा अपने खेल में आरंभ से ही कड़ा परिश्रम करती हैं। अपने आराम की परवाह किए बिना वह एकाग्रता से खेलता हैं। हरित प्रतिस्पर्धा को अपने हक में एक तरफ करने का प्रयास करती हैं। दूसरे खिलाड़ियों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज