सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तैराकी में तीसरे दिन छाए झज्जर के तैराक
तैराक अतुल धनखड़, नितेश, जयवर्धन और आर्यन ने किया उम्दा प्रदर्शनअतुल धनखड़, सक्षम, मयंक जून और इशांत की टीम झज्जर ने रिले में जीता सिल्वरझज्जर, 20 जुलाई (हि.स.)। बहादुरगढ़ में छल रही हरियाणा राज्य सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तैराकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी तैराकों ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जूनियर गुऱप वन की 1500 मीटर फ्री स्टाइल ब्वायज स्पर्धा में झज्जर के सक्षम ने गोल्ड और मयंक जून ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। वहीं गर्ल्स गु्रप में गुरुग्राम की रौनक ने गोल्ड और रोहतक की हर्षिता ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। 400 मीटर फ्री स्टाइल मैन्स में झज्जर के सक्षम ने गोल्ड, प्रशांत गुलिया ने सिल्वर और पवन ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं वूमन्स गु्रप में गुरुग्राम की साम्या शिंगारी ने गोल्ड और फरीदाबाद की लक्षिता ने सिल्वर मेडल हासिल किया।
सब जूनियर गु्रप चार की 100 मीटर बैकस्ट्रॉक ब्वायज में गुरुग्राम के पूरव डबास ने गोल्ड और पलवल के रुद्राक्ष जाखड़ ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। वहीं गर्ल्स में झज्जर की पूरवी सहरावत ने गोल्ड और सोनीपत की मीरा ने सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं गु्रप तीन सब जूनियर की 100 मीटर बैक स्ट्रॉक ब्वायज में सोनीपत के अनव ने गोल्ड और अम्बाला के अर्श ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। गर्ल्स में सोनीपत की श्रुति ने गोल्ड और गुरुग्राम की इरा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। जूनियर गु्रप टू 100 मीटर बैकस्ट्रॉक ब्वायज में झज्जर के आर्यन जून ने गोल्ड, गुरुग्राम के अनन्त ने सिल्वर और झज्जर के रोहित लाठर ने कांस्य पदक हासिल किया। गर्ल्स गु्रप में गुरुग्राम की इलिशा ने गोल्ड और इवा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। जूनियर गु्रप वन 200 मीटर आईएम ब्वायज में गुरुग्राम के कृष ने गोल्ड और अर्जुन ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। वहीं गर्ल्स गु्रप में गुरुग्राम की साम्या शिंगारी ने गोल्ड और अम्बाला की कुंजल ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। मैन्स 800 मीटर फ्री स्टाईल में झज्जर के सक्षम ने गोल्ड, प्रशांत ने सिल्वर और पवन ने कांस्य पदक हासिल किया है। वहीं वूमन्स में फरीदाबाद की लक्षिता ने गोल्ड और हिसार की अवनिता ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। मैन्स 100 मीटर बै्रस्टस्ट्रॉक में फरीदाबाद के केशव ने गोल्ड और गुरुग्राम के निशांत ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। वहीं वूमन्स में झज्जर की प्रियांशी ने गोल्ड और गुरुग्राम की अनाया ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। जूनियर गु्रप वन ब्वायज 200 मीटर बैकस्ट्रॉक में गुरुग्राम के कृष ने गोल्ड, झज्जर के इशांत ने सिल्वर और झज्जर के तुषार ने कांस्य पदक हासिल किया है। वहीं गर्ल्स गु्रप में गुरुग्राम की कायशा ने गोल्ड और हिसार की अस्मिता ने सिल्वर मेडल हासिल किया है।जूनियर गु्रप टू 200 मीटर बैकस्ट्रॉक ब्वायज में झज्जर के रोहित लाठर ने गोल्ड और झज्जर के विहान ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। वहीं गर्ल्स में पलवल की हर्षिता ने गोल्ड और गुरुग्राम की इवा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। जूनियर गु्रप टू ब्वायज 400 मीटर फ्री स्टाईल रिले में सोनीपत की टीम शुभम, दक्ष, काव्य और तरुण ने गोल्ड और झज्जर की टीम नीतेश खत्री, आर्यन जून, वीर दलाल और रोहित लाठर ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। जूनियर गु्रप वन 400 मीटर मेडले रिले में गुरुग्राम की टीम अर्जुन, कृष, रिजुल ने गोल्ड और झज्जर की टीम सक्षम, मयंक जून, अतुल धनखड़ और इशांत ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। वहीं गर्ल्स में गुरुग्राम की टीम ने गोल्ड और झज्जर की टीम प्रियांशी, मोहिनी, भाविका और सुनैना ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में झज्जर के नितिन ने गोल्ड और अतुल धनखड़ ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। सभी विजेता तैराकों को हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।