झज्जर में ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या

झज्जर में ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर में ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या


झज्जर, 1 दिसंबर (हि.स.)। जिले के गांव सौलधा में गुरुवार की आधी रात को अज्ञात व्यक्तियों ने एक ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर दो गाड़ियों में सवार होकर ढाबा पर आए थे। थाना सदर बहादुरगढ़ की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

गांव सौलधा निवासी राजेश उर्फ राजे पुत्र मांगेराम ने 10-12 साल से राजे उस्ताद नाम से गांव में ही ढाबा खोल रखा है। गुरुवार की रात वह ढाबे पर काम कर रहा था और उसका भतीजा पवन कुमार ढाबे के पीछे खेतों में पानी लगा रहा था। पवन कुमार ने बताया कि रात करीब सवा 12 बजे ढाबे पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वह भागकर ढाबे की तरफ आया तो उसने एक सफेद रंग की गाड़ी तेजी से सौलधा गांव की ओर और दूसरी काले रंग की गाड़ी बादली की तरफ जाते देखा। उसने ढाबा के अंदर जाकर देखा तो उसका चाचा राजेश काउंटर के पास खून से लथपथ पड़ा था। उसके कमर में गोली लगी थी। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व स्वजनों को दी।

सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों और हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील//सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story