झज्जर: देश की जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया : दीपेन्द्र हुड्डा

झज्जर: देश की जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया : दीपेन्द्र हुड्डा
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: देश की जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया : दीपेन्द्र हुड्डा


-मैं राजनीति नहीं करता, राजधर्म निभाता हूँ : दीपेन्द्र

झज्जर, 27 अप्रैल (हि.स.)। रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को बेरी हलके के गाँव खरहर समेत अन्य कई गांवों में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता संविधान बदलने के लिए 400 पार के नारे लगा रहे हैं, लेकिन हम बाबा साहब के संविधान का एक शब्द भी बदलने नहीं देंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हमारा नारा है बुढ़ापा पेंशन होगी 6 हजार, मेट्रो होगी रोहतक पार।

इस सरकार ने हरियाणा को महंगाई व बेरोजगारी में नंबर-1 बना दिया। बीते 10 वर्षों में काम कुछ किया नहीं, प्रदेश का भट्ठा बैठा दिया। बीजेपी नेताओं का अहंकार सातवें आसमान पर है। इस सरकार में लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई, किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान चली गई। किसान, मजदूर समेत हर वर्ग पर सरकार ने लाठियाँ बरसाई। यही कारण है कि लोगों में इस सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है और जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वो राजनीति नहीं करते, राजधर्म निभाते हैं। किसी भी राजनीतिक व्यक्ति में डोर चीजें देखी जाती हैं, पहला उसका काम और दूसरा उसका आचरण। बीते 19 वर्षों में लोगों ने मेरा काम भी देखा और आचरण भी देख लिया है। इस बार जनता का साथ, समर्थन आशीर्वाद मिलने पर उनका प्रयास होगा कि दिल्ली में उनके चुनाव क्षेत्र की पहचान और मान-सम्मान देश में ऊंचा हो। झज्जर, रोहतक, कोसली का क्षेत्र नोएडा, गुड़गांव की तर्ज पर आगे बढ़े ताकि इलाके के नौजवानों को कहीं बाहर जाने की जरूरत न पड़े। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे। गरीब परिवारों को पीला कार्ड, खेल-खिलाड़ियों के लिये पदक लाओ, पद पाओ की नीति लागू करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story