झज्जर के किसान की बेटी बनी जज

झज्जर के किसान की बेटी बनी जज
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर के किसान की बेटी बनी जज


झज्जर, 02 दिसंबर (हि.स.)। जिले के एक साधारण किसान की 24 वर्षीय बेटी हिमाचल प्रदेश न्यायिक भर्ती परीक्षा पास करके जज बन गई है। जसौर खेड़ी गांव की हिमानी देशवाल ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक भर्ती परीक्षा में छठा रैंक हासिल किया है। हिमानी की कामयाबी से उसके पैतृक गांव और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल बना हुआ है। हिमानी के जज बनने पर उसे शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।

हिमानी देशवाल के पिता दिनेश देशवाल एक साधारण किसान और माता कविता गृहिणी हैं। हिमानी ने बताया कि उनके माता-पिता ने उसे खूब पढ़ाया-लिखाया, जिसकी बदौलत आज वह जज बन गई है। हिमानी ने रोहतक स्थित एमडीयू यूनिवर्सिटी से वर्ष 2022 में एलएलबी की परीक्षा पास की थी। तभी से न्यायिक भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। हिमानी ने 12वीं की पढ़ाई सोनीपत जिले के खरखोदा स्थित प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की।

हिमानी का कहना है कि यह टेस्ट बेहद मुश्किल था। इसके लिए उसने काफी समय तक सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी। ऑफलाइन पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी की और अब उसके माता-पिता का सपना पूरा हो गया है। हिमानी ने कहा कि वह आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखेंगी।

हिमानी का छोटा भाई दिल्ली में ऑडिटर है। सफलता पर हिमानी के माता-पिता ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया और निरंतर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया। उन्हें अपनी बेटी पर खूब नाज है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/सुमन/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story