शातिर ने छात्र को लगाई एक लाख 90 हजार की चपत
झज्जर, 14 अप्रैल (हि.स.)। क्षेत्र में ठगी की वारदातें रुकने का नाम ले रही। अब बहादुरगढ़ निवासी एक छात्र भी ऐसे ही शातिरों का शिकार हुआ है। पुरानी कार बेचने के नाम पर उसे एक लाख 90 हजार 950 रुपये की चपत लगाई गई। उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पीडि़त 12वीं कक्षा का छात्र गांव निलोठी का निवासी है। छात्र के अनुसार, उसे सेकेंड हैंड कार खरीदनी थी। फेसबुक पर किसी की आईडी पर विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में एक वैगनआर कार दी। उसमें अंकित नंबर पर कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को फौजी बताया और कहा कि मेरी बदली जैसलमेर से जम्मू-कश्मीर हो गई है। वहां कार ले जाने में दिक्कत होगी, इसलिए मुझे बेचनी है। शातिर को सेना का जवान समझ कर छात्र उस पर विश्वास कर बैठा और उसके नंबर पर ट्रांसपोर्ट के पहले दो हजार और फिर 2150 रुपये भेज दिए। अगले दिन गाड़ी भेजी जानी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। शातिर ने छात्र से कहा कि आपको 31 हजार 500 रुपये भेजने होंगे लेकिन छात्र ने 30 हजार भेज दिए। इस पर शातिर ने कहा कि आपको 31 हजार 500 ही भेजने है। फिर छात्र ने यह राशि भेज दी। इसके बाद शातिर ने 42 हजार रुपये और फिर 51 हजार 800 रुपये और डलवा लिए। छात्र जैसे-तैसे रुपये जुगाड़ कर उसके पास भेजता रहा और फिर अचानक शातिर ने कहा कि आपका टाइम आउट हो गया है। इतने ही रुपये और भेजने होंगे। यह देख छात्र शातिर के मंसूबे को भांप गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उसकी तरफ से शातिर के पास एक लाख 90 हजार 950 रुपये जा चुके थे। वापस मांगे तो शातिर ने रिस्पांस देना बंद दिया। इसके बाद पीडि़त ने पुलिस को शिकायत देकर मामले से अवगत कराया।
हिन्दुस्थान समाचार/शील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।