फतेहाबाद: फौजियों के घर से लाखों के गहने व नकदी चोरी
फतेहाबाद, 13 जून (हि.स.)। जिले के भूना क्षेत्र के गांव ढाणी गोपाल में चोरों ने फौजियों के मकान में घुसकर वहां से लाखों रुपये के गहने व नकदी चोरी कर ली। गुरुवार को भूना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।
भूना पुलिस को दी शिकायत में ढाणी गोपाल निवासी बनारसी ने कहा है कि उसके दोनों लडक़े फौजी है और अपनी ड्यूटी पर गए हुए है। बुधवार को वह अपनी पुत्रवधू के साथ घर के आंगन में सोई हुई थी। सुबह करीब साढ़े 5 बजे जब वह उठी तो उसने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और मकान के पीछे की खिडक़ी टूटी हुई थी। इस पर जब उन्होंने घर के सामान की जांच की तो पता चला कि अज्ञात चोर उसके मकान से करीब 27 तोले सोने के औश्र 20 तोले चांदी के गहनों के अलावा 85 हजार रुपये की नकदी गायब थी। इस पर पहले उन्होंने आसपास तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।