सोनीपत: घर से लाखाें के जेवरात चोरी

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: घर से लाखाें के जेवरात चोरी


सोनीपत, 15 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत में चिनाई के काम के लिए आया मिस्त्री रात को घर से

छह लाख रुपए और सोने के जेवर चोरी करके फरार हाे गया। सुबह परिवार उठा तो वह और उसके साथी लापता मिले। पुलिस ने थाना खरखौदा में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू

कर दी है। गांव खुर्द निवासी मनोज ने थाना खरखौदा में दी शिकायत

में बताया कि उसके घर पर निर्माण का काम चल रहा है। बीती पांच अक्टूबर को यूपी के झांसी से

विनोद अपने तीन साथियों के साथ उसके घर चिनाई का काम करने के लिए आया था। विनोद व उसके

साथी उनके घर पर ही ठहरे हुए थे। सुबह वे उठे तो विनोद और उसके साथी गायब मिले। इसके

बाद उन्होंने अपना घर चैक किया तो घर में रखे छह लाख रुपए नकद, सोने की दाे तोले

की एक चेन व साेने अंगूठी भी चोरी हो गई थी। मनोज ने बताया कि उन्होंने विनोद व उसके साथियों की तलाश की,

लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद मामले की शिकायत थाना खरखौदा में दी गई। मंगलवार

को थाना एसएचओ अंकित ने बताया कि पुलिस ने विनोद के खिलाफ मिली शिकायत पर केस दर्ज

कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story