हिसार : रिटायर्ड कर्मचारी के घर से लाखों के गहने व नकदी चोरी
हिसार, 30 दिसंबर (हि.स.)। बालसमंद क्षेत्र के भिवानी रोहिल्ला गांव में चोरों ने शुक्रवार रात को एचएयू के रिटायर्ड कर्मचारी के घर को निशाना बनाते हुए लाखों के गहने व नकदी चुरा ले गए। घटना के समय मकान मालिक व मालकिन अपने बेटे से मिलने रोहतक गए हुए थे।
जानकारी के अनुसार बालसमंद क्षेत्र के भिवानी रोहिल्ला गांव में एचएयू से रिटायर्ड कर्मी के घर में चोरी हो गई। रिटायर्ड कर्मी रामकुमार शर्मा के बेटे प्रवीन ने बताया कि चोर करीब साढ़े तीन लाख के सोना-चांदी के गहने चुराकर ले गए। घर में रखे 40 हजार रुपये भी साथ ले गए। फिलहाल बालसमंद चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
प्रवीन ने बताया कि वह रोहतक में बिजनेस करता है और वहीं पर पत्नी व बच्चों के साथ रहता है। उसके माता-पिता गांव भिवानी रोहिल्ला में रहते हैं। उसके पिता एचएयू में कृषि वैज्ञानिक के पद से रिटायर्ड हैं। उनके माता-पिता रोहतक उससे मिलने के लिए आए थे। इस दौरान घर के कमरों व मेन गेट को अच्छी तरह से लॉक किया था। जब वापस आए तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ था लेकिन, कमरों के ताले टूटे हुए नजर आए और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि घर से 6 तोले सोना जिसमें, दो तोले की सोने की चेन, दो तोले सोने की चार अगूंठी, एक तोले की कान की बाली और सोने का 15 ग्राम का एक जजीरां व चादी की पाजेब सहित अन्य चांदी के गहने गायब मिले। इस दौरान चोर घर से 40 हजार नकदी भी चुराकर ले गए। शिकायतकर्ता के अनुसार कमरों में मजबूत ताले लगाए हुए थे। चोर अपने साथ लोहे की पाइप लेकर आए थे। इस दौरान ताले न टूटने पर दरवाजे के कुंडे ही तोड़ दिए। चोरी के बाद लोहे का पाइप वहीं छोड़कर ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर बालसमंद चौकी से पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करके साक्ष्य जुटाए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।