हिसार: बरवाला नगरपालिका का जेई गिरफ्तार
पुलिस ने जेई व पीड़ित महिला का करवाया मेडिकल परीक्षण
हिसार, 26 अक्टूबर (हि.स.)। बरवाला पुलिस ने नगरपालिका में कार्यरत जेई को गिरफ्तार किया है। उस पर पड़ोस में रहने वाली महिला के घर में घुसकर जबरदस्ती करने, गाली-गलौच करने, छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपित जेई हितेन्द्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गुरुवार को आरोपित जेई और पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को बुधवार देर रात लगभग 11:30 बजे इस मामले की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नगरपालिका के जेई हितेन्द्र को पकड़ लिया। पुलिस ने जब जेई हितेन्द्र को पकड़ा तो उस समय जेई हितेन्द्र शराब के नशे में चूर था। पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की तो यह मामला सच निकला तो पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपित जेई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ आरोपित जेई के घर के पड़ोस में ही किराए के मकान में रहती हैं और आरोपितप जेई भी किराए के मकान में रहता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।