यमुनानगर: जेबीटी शिक्षकों ने मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन



यमुनानगर,13 मार्च (हि.स.)। जेबीटी शिक्षकों की मांगों को लेकर सोमवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा ने राज्य प्रधान जगजीत सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर उपमंडल अधिकारी जगाधरी को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने से पूर्व धरने में उपस्थित अध्यापको को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान जगजीत सिंह ने कहा कि राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा जेबीटी शिक्षकों का एकमात्र ऐसा संगठन है जो केवल जेबीटी शिक्षकों की हितों की रक्षा के लिए कार्य करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग को पहले भी जेबीटी शिक्षकों की मांगों के बारे में मांग पत्र दिए जा चुके हैं। लेकिन अभी तक किसी भी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि न तो 2017 बैच के जेबीटी अध्यापकों को स्थाई जिले आबंटित किए गए हैं और न ही जेबीटी से टीजीटी पदों पर पदोन्नति की गई है। जिससे सभी जेबीटी शिक्षक अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। इसी रोष के कारण राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के द्वारा मार्च माह के प्रत्येक सोमवार को पूरे हरियाणा के हर जिला सचिवालय पर अपनी मांगों पूरा करवाने के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन प्रदान करेगा।

उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही मांगों पर सरकार ने सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया तो पंचकूला में धरना दिया जाएगा और मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी हरियाणा सरकार पर पर होगी। इस मौके पर राज्य सचिव कृष्ण पाल राणा सहित जिले के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story