सोनीपत: जेबीटी अध्यापक की हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार
सोनीपत, 11 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत जिले की एसएजी यूनिट सैक्टर-7 पुलिस ने जेबीटी
अध्यापक की हत्या के मामले को सुलझाते हुए एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार
किया है। इनमें देवेन्द्र उर्फ़ देव निवासी मेरठ, मोहित निवासी अटेरना, सोनीपत और एक
महिला शामिल हैं। इसके साथ ही, एक नाबालिग लड़की को भी हिरासत में लिया गया है।
यह मामला 14 मई 2024 को प्रकाश में आया जब मृतक के
भाई चांद ने शिकायत दर्ज कराई। मृतक कृष्ण की पत्नी के प्रेम संबंधों और आपसी झगड़ों
से परेशान होकर कृष्ण सोनीपत में अलग मकान में रहने लगे थे। 22 अप्रैल 2024 को कृष्ण
की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। पुलिस जांच के बाद पत्नी को एक निजी अस्पताल
में पाया गया, जिसके बाद कृष्ण ने तलाक का मामला दर्ज किया। 13 मई को कृष्ण मृत अवस्था
में अपने घर में पाए गए।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच
शुरू की। जांच के बाद बुधवार को तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए। अदालत ने महिला और देवेन्द्र
को चार दिन तथा मोहित को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, जबकि नाबालिग लड़की को नारी
निकेतन भेजा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।