जींद : पुराना बस अड्डा चौक का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखने की मांग
जींद, 9 मई (हि.स.)। जयति-जयति हिंदू महान संगठन द्वारा हर वर्ष की भांति महाराणा प्रताप जयंती पर गुरुवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अतुल चौहान ने पुराना बस स्टैंड चौक पर महाराणा प्रताप के पोस्टर लगा कर इस चौक का नाम महाराणा प्रताप चौक रखने की मांग की।
अतुल चौहान ने बताया कि हमें एक महान वीर योद्धा और स्वाभिमानी सपूत महाराणा प्रताप जी को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उनका अदम्य साहस, वीरता और मातृभूमि के प्रति समर्पण सदैव हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। महाराणा प्रताप जी के जीवन की गौरवगाथा ने हमें यह सिखाया है कि संघर्ष के दौरान धैर्य, साहस और आत्मसम्मान को बनाए रखना आवश्यक है। उनकी वीरता की कहानियां हमें हमेशा प्रेरित करती हैं और उनके आदर्शों को सम्मानित करने का अवसर प्रदान करती हैं। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर हम उनके महान बलिदान और वीरता को सम्मानित करते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संकल्प करते हैं।
यह अवसर हमें उनकी महानता को सलाम करने और उनके योगदान को याद करने का अवसर देता है। इस मौके पर रामपाल राणा ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए तथा उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप का जीवन हमें सिखाता है कि कठिनाइयों का सामना करते हुए भी हमें अपने सिद्धांतों पर अडिग रहना चाहिए। उनकी जयंती पर हम उनके महान बलिदान और वीरता को प्रणाम करते हैं और अपने देश व प्रदेश वासियों को महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। इस मौके पर पूर्वांचल प्रकोष्ठ के सह संयोजक संतोष कुमार, विनोद मिश्रा, रोहित शर्मा, मनोज सैनी, विपिन सैनी, बादल रेढू, अर्जुन, वीरेंद्र डांगी आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।