जींद: बांगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारो के विरोध में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
जींद, 11 अगस्त (हि.स.)। जयति-जयति हिंदू महान संगठन के आह्वान पर रविवार शाम को बंगलादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और हिंसा के रोष स्वरूप सर्वधर्म के लोग रानी तालाब पर एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया। इस दौरान पुतला फूंक कर रोष जताया गया।
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अतुल चौहान ने कहा कि शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा और देश छोडऩे के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित तौर पर निर्मम हत्याएं, हिंदू बहन बेटियों से बलात्कार और अत्याचार हो रहे हैं। बांग्लादेश के हिंदू और अल्पसंख्यक वहां बिल्कुल भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। उनके घरों को लूटा जा रहा है, उन पर हमले किए जा रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि वहां पर उनका जीना मुश्किल हो गया है। हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की ऐसी स्थिति को लेकर पूरे भारत में इसका भारी विरोध हो रहा है। इस्लामिक जिहाद के कारण वहां गृह युद्ध की स्तिथि बनी हुई है। इस्लामिक जिहादियों ने बांग्लादेश में इतना आतंक मचा दिया है कि वहां कोई हिंदू सुरक्षित नहीं है। इस हफ्ते की शुरुआत में शेख हसीना के देश छोडऩे के बाद से ही वहां पर अल्पसंख्यक समुदायों विशेषकर हिंदुओं के खिलाफ जम कर हिंसा हो रही है। 25 से ज्यादा जिलों में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। जोकि बहुत ही शर्मशार और निंदनीय है। अतुल चौहान ने सरकार से मांग कि के सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करके सेना भेज कर हिंदुओ को सुरक्षित करे और वहां रह रहे हिंदू जो भारत आना चाहते हैं, उनको भारत में शरण देने का काम करे। इस मौके पर विनय गोयल, सुशील सिंगला, राजू हिंदू, अर्जुन, चिराग, रॉकी, सुरेंद्र, मुकेश गौतम, राहुल चौधरी, अरुण कश्यप, मनोज सैनी, अमन खर्ब आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।