हिसार : समाजसेवी विजय कौशिक को पांचवें जयनारायण वर्मा सम्मान-रजतपत्र से किया सम्मानित
हिसार, 18 दिसंबर (हि.स.)। श्री जयनारायण वर्मा स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सोमवार को पूर्व विधायक एवं हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग मंडल के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण वर्मा की स्मृति में हिसार के सर्वोदय भवन में श्रद्धांजलि व स्मृति सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान लुवास के कुलपति डॉ. विनोद वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपिस्थत रहे, जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता पीके संधीर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में समाज कल्याण व जनहित के उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति विजय कौशिक को पांचवें जयनारायण वर्मा सम्मान-रजतपत्र से अलंकृत किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. विनोद वर्मा ने कहा कि महान विभूतियां इस नश्वर संसार को त्यागने के बाद भी प्रेरणा स्रोत बनी रहती हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता पीके संधीर ने स्व. जयनारायण वर्मा से जुड़े संस्मरण सांझा किए। समाजसेवी विजय कौशिक ने कहा कि सम्मान-रजतपत्र से अलंकृत होने के बाद मेरी समाज के प्रति जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। विजय कौशिक ने वर्मा जी के गरिमायुक्त राजनीतिक व सर्वोदय जीवन पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर ट्रस्ट मंत्री एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने स्वागत भाषण देते हुए जयनारायण वर्मा स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना एवं उसकी गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। अलंकरण समारोह में इतिहासकार डॉ. महेंद्र सिंह ने अभिनंदन पत्र पढ़कर विजय कौशिक की उपलब्धियों व जनहित के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। ट्रस्ट के प्रबंधक शैलेश वर्मा ने इस प्रेरक सम्मान रजतपत्र की महत्ता व अनिवार्यता के बारे में बताते हुए समारोह में पधारने वाले सभी अतिथियों व श्रोताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सत्यपाल शर्मा ने कुशल मंच संचालन व छंदों द्वारा समां बांध दिया। ट्रस्ट ने श्रेष्ठ कार्यों के लिए अब तक आर्यनगर गुरुकुल के कुलपति रामस्वरूप शास्त्री, दयानंद महाविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह, गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष रामचंद्र राही एवं प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. मदन मोहन जुनेजा को सम्मान-रजतपत्र से अलंकृत किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।