सोनीपत: काला जठेड़ी की मां की ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

सोनीपत: काला जठेड़ी की मां की ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: काला जठेड़ी की मां की ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या


सोनीपत, 3 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी की मां कमला ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का कहना है कि कमला बीमार थीं। दवा के समय पर धोखे से कीटनाशक पी गईं।

काला जठेड़ी को 30 जुलाई 2021 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। उस पर महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) के तहत कार्रवाई की गई है। लॉरेंस बिश्नोई का खास माना जाने वाला काला जठेड़ी, हरियाणा के सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने उस पर 7 लाख रुपये का इनाम रखा था। फरारी के दौरान उसने लॉरेंस गैंग को संभाला और इस गैंग का दिल्ली समेत चार राज्यों में वर्चस्व है। 12 मार्च को काला जठेड़ी ने दिल्ली के द्वारका स्थित एक बैंक्वेट हॉल में अनुराधा चौधरी से शादी की थी और अगले दिन हरियाणा के सोनीपत जिले में गृह प्रवेश समारोह में शामिल हुआ था।

गैंगस्टर काला जठेड़ी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए बाहर आ सकता है। अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा। जठेड़ी पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, फिरौती, और हत्या का प्रयास शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story