कैथल: केयु के 46वें क्षेत्रीय युवा महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन
कैथल, 27 अक्तूबर (हि.स.)। जाट कॉलेज में शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 46वें क्षेत्रीय युवा महोत्सव का रंगारंग समापन हो गया। तीन दिनों तक चले संगीत और नृत्य के कार्यक्रमों के समापन अवसर पर अंतिम दिन महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा व जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने जाट कॉलेज में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तरफ से जारी की गई 51 लाख रुपए की ग्रांट से बनाई गई ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया।
अंतिम दिन भी प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। यह कार्यक्रम देर शाम को परिणाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतिम प्रतिभागियों की तरफ से चार मंचों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अंतिम दिन हरियाणवी आरकेस्ट्रा, समूह नृत्य, वेस्टर्न वोकल सोलो व ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता करवाई गई। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है। यह ऐसा मंच है, जिस पर प्रस्तुति देने से न केवल प्रतिभागियों की प्रतिभा बाहर निकलती है, बल्कि उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बलबूते एक अच्छा कलाकार बनने का भी मौका मिलता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।