हिसार: उप-राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित अनेक नेता शाही रिसेप्शन में पहुंचे

हिसार: उप-राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित अनेक नेता शाही रिसेप्शन में पहुंचे
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: उप-राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित अनेक नेता शाही रिसेप्शन में पहुंचे


हिसार: उप-राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित अनेक नेता शाही रिसेप्शन में पहुंचे


हिसार: उप-राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित अनेक नेता शाही रिसेप्शन में पहुंचे


आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई व छोटे भाई चैतन्य की शादी का कार्यक्रम आयोजित

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत भी पहुंचे आशीर्वाद देने, कुलदीप के साथ खाया खाना

हिसार, 26 दिसंबर (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटों विधायक भव्य बिश्नोई व क्रिकेटर चैतन्य बिश्नोई की शादी का शाही रिसेप्शन मंगलवार को जिले की आदमपुर अनाज मंडी में हुआ। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने आदमपुर पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

भव्य व चैतन्य की शादी 22 दिसम्बर को उदयपुर में हो चुकी है जबकि शादी का विशाल भोज मंगलवार को उनके गृह हलके आदमपुर में किया गया। विधायक भव्य की शादी आईएएस परी बिश्नोई के साथ हुई है जबकि चैतन्य की शादी सृष्टि के साथ हुई है। आदमपुर अनाज मंडी में नवदंपतियों को आशीर्वाद देने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह, हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा, निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, कृषि मंत्री जेपी दलाल सहित अन्य नेता पहुंचे।

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व उनके पिता अजय चौटाला भी कार्यक्रम में शामिल हुए और भव्य बिश्रोई और चैतन्य बिश्नोई को आशीर्वाद दिया। कुलदीप बिश्नोई ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ खाना खाया। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व सुभाष बराला भी पहुंचे और भव्य बिश्नोई व उसके छोटे भाई चैतन्य बिश्नोई को आशीर्वाद दिया। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई व उनकी धर्मपत्नी पूर्व विधायक रेनुका बिश्नोई आने वाले मेहमानों का स्वागत करते रहे। पूर्व विधायक एवं भव्य-चैतन्य की दादी जसमा देवी ने अपने दोनों पोत्रों व बहुओं को आशीर्वाद दिया। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया, भव्य के ताऊ एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन, ताई सीमा बिश्नोई इस मौके पर मौजूद रहे।

चार तरह की सब्जी व छह तरह मिठाइयां बनाई

भोज में आने वाले वीआईपी को आदमपुर की पहचान जलेबी परोसी गई। पूरा खाना देसी घी में बनाकर तैयार किया गया है। इस भोज में आमजन और वीआईपी दोनों का एक ही मैन्यू रखा गया लेकिन, दोनों की व्यवस्था अलग-अलग की गई है। आमजन को खाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए चार प्रकार की सब्जी और छह प्रकार की मिठाइयों के साथ-साथ रोटी-पूड़ी, चावल, रायता के अलावा बिश्नोई भोजन परोसा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story