कैथल: जनसंदेश यात्रा में सुरजेवाला व शैलजा ने भाजपा सरकार पर साधा निशान

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: जनसंदेश यात्रा में सुरजेवाला व शैलजा ने भाजपा सरकार पर साधा निशान


कैथल: जनसंदेश यात्रा में सुरजेवाला व शैलजा ने भाजपा सरकार पर साधा निशान


कैथल: जनसंदेश यात्रा में सुरजेवाला व शैलजा ने भाजपा सरकार पर साधा निशान


सुरजेवाला बोले: एससी व बीसी का आरक्षण समाप्त करना चाहती है भाजपा सरकार

सुरजेवाला, कुमारी शेलजा सहित विधायक, पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे शामिल

कैथल, 4 फरवरी (हि.स.)। रविवार को कांग्रेस के एसआरके गुट की जनसंदेश यात्रा कलायत से चल कर कैथल पहुंची। कैथल में यात्रा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जाखौली अड्डा, बस स्टैंड, पिहोवा चौंक, पार्क रोड़ पर स्वागत किया। शहर में भाई उदय सिंह के किला पर जनसभा आयोजित कर यात्रा में शामिल कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला व कुमारी शैलजा का कार्यकर्ताओं ने फूल वह हल देकर सम्मान किया।

उदय सिंह के किला पर आयोजित सभा में बोलते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार एससी और बीसी वर्ग के आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर की नौकरियों में आरक्षण समाप्त करने से इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा जजपा सरकार लगातार दलितों, पिछड़ा वर्ग और ग़रीबों पर हर रोज़ हमला बोल रही है। यूजीसी द्वारा एससी और बीसी के आरक्षण को ख़त्म करने से लेकर इन वर्गों केे 3 लाख स्कूली बच्चों का वज़ीफ़ा तक लटका कर गरीबों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है।

सुरजेवाला ने कहा कि लाखों किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करते रहे। 700 किसानों की जान चली गई। मगर, जिनको वोट देकर चुना था, वह कहां थे। भाजपा-जजपा सरकार ने आंदोलन के लिए जा रहे किसानों के आगे बड़े-बड़े पत्थर रखवा दिए।

सरकार के झूठ को समझ चुकी है जनता: कुमारी सैलजा

कुमारी सैलजा ने कहा कि जुमलेबाजी बहुत हो चुकी है। लोग असली मुद्दों पर आना चाहते हैं। सरकार के झूठ को समझ चुके हैं। आने वाले समय में बदलाव निश्चित तौर पर होगा। उन्होंने कहा कि जनसंदेश यात्रा कांग्रेस को मजबूत करेगी।भाजपा-जजपा के 10 वर्षों के शासन से देश व प्रदेश की जनता पूरी तरह तंग आ चुकी है।

ये विधायक और पूर्व विधायक रहे यात्रा में शामिल

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, विधायक शमशेर गोगी, विधायक प्रदीप गुर्जर, विधायक शैली, विधायक रेणु बाला, पूर्व मंत्री रामभज लोधर, पूर्व विधायक बूटा सिंह, सुदीप सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला, विद्या दनौदा, बहादुर सैनी, रामनिवास मित्तल व सुरेंद्र रांझा मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story