कैथल: जन संवाद कार्यक्रम में विधायक ने दिए गैस कनेक्शन व राहत राशि के चेक

कैथल: जन संवाद कार्यक्रम में विधायक ने दिए गैस कनेक्शन व राहत राशि के चेक
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: जन संवाद कार्यक्रम में विधायक ने दिए गैस कनेक्शन व राहत राशि के चेक


कैथल, 2 दिसंबर (हि.स.)। विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम से गांव-गांव में आमजन को जहां योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वहीं सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। विधायक ईश्वर सिंह गांव भूसला व बुढ़नपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।

उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को दी जाने वाली सेवाओं के दृष्टिगत लगाई स्टॉलों का निरीक्षण किया और मौके पर ही लाभार्थियों को गैस सिलैंडर व राहत राशि के चेक वितरित किए। इसके साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी सम्मानित किया गया। विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिससे गरीब व्यक्ति समाज की मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं। योजनाओं की जानकारी मिलने से संबंधित लाभार्थियों को बहुत लाभ होगा। इसी उद्धेश्य को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस मौके पर एडीसी सुशील कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, एसडीएम कृष्ण कुमार, बीडीपीओ राजबीर, संदीप कुमार, राजेश शर्मा पिंटू, रेखा शर्मा, कर्मबीर गर्ग, मांगे राम जिंदल, सुरजीत सिंह, जसबीर सिंह, लाल सिंह, सतबीर सिंह, टेक सिंह, बलवान, हरदम बुढ़नपुर, दूधराम, साहब सिंह, ईश्वर सिंह, गुरनाम सिंह, सेवा राम, गुरमेल सिंह, विपिन्न सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story