सोनीपत: कुंडली बॉडर पर जाम के हालात, परेशानी कम नहीं

सोनीपत: कुंडली बॉडर पर जाम के हालात, परेशानी कम नहीं
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: कुंडली बॉडर पर जाम के हालात, परेशानी कम नहीं


सोनीपत, 28 फरवरी (हि.स.)। कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर सर्विस रोड खोलने के बाद जनता को राहत भले ही मिली, लेकिन परेशानी कम नहीं हुई है। जाम की स्थिति अब भी बनी हुई है। यातायात को सामान्य बनाने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ रही है।

इधर वाहन चालकों की मांग है कि बॉर्डर के फ्लाईओवर को भी खोला जाए, ताकि वाहन के आने जाने में हो रही परेशानी से बचा जा सके। 29 फरवरी होने वाली किसानों की सरकार की बैठक के बाद संभवत: रास्ता खोलने के लिए निर्णय लिया सकता है यह निर्भर करेगा कि किसान और सरकार के मध्य होने वाली बातचीत का परिणाम क्या निकलेगा।

किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद पंजाब के किसान 13 फरवरी को अंबाला के शंभू बॉर्डर पर आ डटे थे। वहां से दिल्ली कूच के प्रयास में किसानों का सुरक्षा बलों के साथ टकराव हो गया था। इसी के कारण सोनीपत व दिल्ली पुलिस ने कुंडली-सिंघु बॉर्डर को बंद कर दिया था। सड़क पर खड़ी की कंकरीट की दीवारों को तोड़ने में अब परेशानी हाे रही है। सोमवार की दोपहर तक दोनों ओर के सर्विस रोड खोले गए थे। यातायात शुरु हो गया लेकिन इसके बाद ही लगातार लोगों को जाम में फंसने से परेशानी कम नहीं हो रही है।

फ्लाईओवरों के दोनों ओर सर्विस रोड की लेन ही खोली गई हैं, लेकिन दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों के लिए एक लेन खोली गई है। ट्रैफिक पुलिस वाहनों को रोक-रोक कर निकाल रही है। उद्योगपतियों व आसपास के बाशिंदों, दुकानदारों ने दिल्ली पुलिस से मांग की है। जाम के हालात को देखते हुए सर्विस रोड को पूरी तरह से खोलें।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story