सोनीपत: विश्व कल्याण की कामना के भोले का जलाभिषेक किया

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: विश्व कल्याण की कामना के भोले का जलाभिषेक किया


सोनीपत, 2 अगस्त (हि.स.)। जिला भर के महाशिवरात्रि के अवसर विभिन्न मंदिरों में जाकर

श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। को बधाई दी। पूजा अर्चना करके भगवान शिव का जलाभिषेक

किया और सर्वजन समस्त विश्व के प्राणियों के कल्याण की कामना की।

शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व कैबिनेट

मंत्री कविता जैन, मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार राजीव जैन, जिलाध्यक्ष जसवीर

दोदवा ने महा शिवरात्रि के अवसर पर बहालगढ़ में शिव सेवा समिति, चिंतपूर्णी मंदिर, गांव

भिगान, हनुमान मंदिर कोर्ट रोड स्थित मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया और जनमानस

पर आशीर्वाद बनाये रखने, समाज में सौहार्द, शांति एवं सुख प्रदान करने की प्रार्थना

की। उन्होंने कहा कि सावन के माह में शिवरात्रि हमारे जीवन में उत्साह एवं उमंग लेकर

आती है।

कार्यकर्मों में प्रदीप गौतम, भूपेंद्र गहलावत, अशोक छाबड़ा,

राजकुमार शर्म, अशोक शर्मा पूर्व पार्षद, गौरव गौतम, सौरभ शर्मा, विकास मंगला, आदित्य

रोहिल्ला, नरेंद्र सोनी, राकेश राणा, नरेंद्र जोगी, संजीव वलेचा, सोनू कालड़ा, शिव कुमार

आहूजा, सुरेश कथूरिया समेत अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story