सोनीपत: महिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता में जैन विवि बेंगलुरु सेमीफाइनल में पहुंचा

सोनीपत: महिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता में जैन विवि बेंगलुरु सेमीफाइनल में पहुंचा
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: महिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता में जैन विवि बेंगलुरु सेमीफाइनल में पहुंचा


सोनीपत: महिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता में जैन विवि बेंगलुरु सेमीफाइनल में पहुंचा


सोनीपत, 2 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शनिवार को जैन विश्वविद्यालय, बेंगलुरु ने जेएमआई, दिल्ली को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मुम्बई विश्वविद्यालय की टीम ने जाधवपुर विश्वविद्यालय को पराजित कर दिया। एक अन्य मैच में एसआरएम, चेन्नई ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक को पराजित कर दिया।

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में खेली जा रही है। प्रतियोगिता 4 दिसंबर तक खेली जाएगी। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव व खेल निदेशक डाॅ. बिरेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में जैन विश्वविद्यालय, बेंगलुरु ने जेएमआई दिल्ली को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मुम्बई विश्वविद्यालय ने जाधवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता को 2-0 से पराजित कर दिया। इस अवसर पर प्रो.सुरेंद्र दहिया, पंजाब विश्वविद्यालय के खेल उपनिदेशक डा. राकेश मलिक, कोच निखिल हुड्डा, कोच बीरबल वढेरा, व कोच राहुल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story