यमुनानगर: जैन धर्म अहिंसामय धर्म है: कंवर पाल
-जिले में मनाई गई महावीर जयंती
यमुनानगर, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिले में रविवार को महावीर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इसी कड़ी में जगाधरी के एंबिएंस रिजॉर्ट में जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, जैन श्वेतांबर तेरापंथ युवक परिषद ,जगाधरी यमुनानगर द्वारा एक संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री कंवरपाल ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के 2623 वें जन्म कल्याणक (जयंती) के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तीर्थंकर महावीर सम्पूर्ण मानवता के भगवान हैं। महावीर के संदेश तब भी उपयोगी थे, आज भी उपयोगी हैं और सदा उपयोगी बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि जहाँ भगवान राम दिए हुए वचन को निभाने की प्रेरणा देने वाले आदर्श-स्तंभ हैं। वहीं भगवान महावीर लिए हुए संकल्प पर दृढ़ रहने के आदर्श स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि जैन धर्म अहिंसामय धर्म है, जिसमें जीव दया को विशेष महत्व दिया गया है। भारतीय परंपरा में हमारे पर्व सदा से ही संस्कृति, भाईचारे, प्रेम एवं आदर्शों का दर्पण बन मानव जीवन में सही दिशा दिखाते रहे है। इसी के आसपास अभी भी संपदा बिखरी पड़ी है।
उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के अनुभूति वैचारिक सिद्धांत अंधकर में सच्चे सुख का मार्ग दिखाते है। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर किया साथ ही कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिये जागरुक किया। इस मौके पर जैन तेरापंथ सभा के सभी पदाधिकारी और सदस्य,प्लाईवुड एसोसिएशन से जे. के. बिहानी,सतीश चौपाल,विमल चोपड़ा,अजय मानिकटाला सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।