सिरसा: जेल प्रशासन ने रक्षा बंधन पर बहनों के लिए किया जलपान का प्रबंध

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: जेल प्रशासन ने रक्षा बंधन पर बहनों के लिए किया जलपान का प्रबंध


सिरसा,19 अगस्त (हि.स.)। रक्षा बंधन के पावन पर्व पर शहर में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। जेल में कैदियों व हवालातियों को राखी बांधने आईं बहनों के लिए जेल प्रशासन की तरफ से जलपानका प्रबंध किया गया। जेल सुपरीटेंडेंट संजीव मंपातड़ने बताया कि रक्षा बंधन पर्व पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती है।

किन्हीं कारणों केचलते जो लोग जेल के अंदर बंद हैं, उनके भी राखीबांधने के लिए बड़ी संख्या में बहनें आईं। इस दौरान बहनों के लिए चाय-पकौडों का प्रबंध किया गया। इसी प्रकार राखी बांधकर मुंह मिठा करवाने के लिए मिठाई का प्रबंध भी जेल प्रशासन की तरफ से कियागया। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन की तरफ से इसपर्व पर सभी को शुभकामनाएं दी गई। इस प्रबंधकरने में डिप्टी सुपरीटेंडेंट वरुण गोदारा व मोहनलालका विशेष योगदान रहा। इसी प्रकार विभिन्न संस्थाओंकी तरफ से भी जेल में जाकर राखियां बांधी गई।घरों से दूर भाईयों को पहले से ही कोरियर केमाध्यम से बहनों ने राखियां भेज दी थी। दिन भीबाजारों में रौनक लगी रही। राखियों व मिठाईयों की दुकानों के अलावा उपहारों की दुकानों पर भीड़लगी रही। बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखियां बांध की उनकी लंबी आयु की कामना कीवहीं भाईयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।श

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story