जींद के तीन युवक अमेरिका से डिपोर्ट

WhatsApp Channel Join Now

जींद, 09 जनवरी (हि.स.)। डंकी रास्ते से विदेश गए जिले के तीन युवाओं को अमेरिका ने वापस भेजा है। इनमें गांव रायचंदवाला निवासी नरेश, मोरखी निवासी अंकित, बड़ौदा गांव निवासी नरेंद्र शामिल हैं। डिपोर्ट हुए गांव मोरखी निवासी अंकित भी तीन साल में वापस घर लौट आया है। उसके पिता सुनील ने बताया कि तीन साल पहले उसने जमीन बेचकर 45 लाख रुपये खर्च करके अपने बेटे को अमेरिका भेजा था।

अंकित डोंकी रास्ते से अमेरिका गया था। वहां उसके पास वर्क परमिट था लेकिन डेढ़ महीने पहले उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया और अब वापस भेज दिया है। अंकित अमेरिका में स्टोर में काम करता था। उसने कुछ पैसे तो कमाए लेकिन जितने पैसे खर्च हुए उतने भी पूरे नहीं हो पाए। सुनील ने बताया कि 2018 में उसका छोटा लड़का अंकुश भी डोंकी रास्ते से विदेश गया था।

अंकुश को जाते ही पुलिस ने पकड़ लिया और 11 महीने की जेल के बाद उसे 2019 में वापस भेज दिया। सुनील ने बताया कि उसने अपने दो बेटे विदेश में भेजे थे, जो जमीन बेचकर गए थे, लेकिन एक भी पैसा वहां से नहीं आ पाया। वहीं नरेश ने बताया कि वह 46 लाख रुपये खर्च करके अमेरिका गया था। पैसे का इंतजाम करने के लिए उसे अपनी जमीन भी बेचनी पड़ी थी। एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि गलत तरीके से कोई भी काम करना हमेशा हानिकारक होता है। इसका खामियाजा परिवार को भुगतना पड़ता है। किसी अधिकृत संस्था द्वारा पूरे कागजात तैयार करवाकर ही विदेश जाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story