जींद : 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक बनाने में जुटे रामभक्त

जींद : 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक बनाने में जुटे रामभक्त
WhatsApp Channel Join Now
जींद : 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक बनाने में जुटे रामभक्त


जींद, 15 जनवरी (हि.स.)। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने में रामभक्त लगे है। विभिन्न जगहों पर भंडारों का आयोजन करने के साथ-साथ मंदिरों के भजन-कीर्तन होंगे। डाकघर रोड पर पुराने नपा कार्यालय के पास आस-पास के दुकानदारों द्वारा संयुक्त रूप से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर पहले हवन किया जाएगा।

डाकघर रोड चौक को दुकानदारों, राहगीरों ने श्रीराम चौक का नाम रखने की मांग स्थानीय प्रशासन से की। दुकानदारों ने कहा कि हर 22 जनवरी का दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। इसलिए हर साल 22 जनवरी को हवन करने के साथ भंडारा आयोजित किया करेंगे। दुकानदारों ने बताया कि 22 जनवरी को दुकान पर आने वाले ग्राहकों को दुकान में आने पर जय श्रीराम बोलेंगे। ये दिन देश के इतिहास का सबसे ऐतिहासिक दिन है। चित्रकुट संस्था द्वारा महाराजा अग्रसेन मंदिर में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अग्रवाल जनहित समिति संस्थापक लाला रामनिवास करसिंधु ने कहा कि 22 जनवरी को ऐतिहासिक दिन है। इस दिन को हर कोई यादगार बनाना चाहता है।

घरों पर लोग रात को दीये लगाएंगे तो भजन-कीर्तन कर खुशी मनाएंगे। आने-जाने वालों, राहगीरों को जय श्रीराम से स्वागत करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश के हर इंसान का राम मंदिर का जो सपना था वो पूरा हुआ है। रामभक्त कैलाश बंसल, अमित गर्ग, विक्की जैन, अजय, राममेहर की टीम अयोध्या में होने वाली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत चावल, निमंत्रण पत्र के साथ-साथ भगवान राम का चित्र घर-घर जाकर दे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story