हिसार : वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व समाजसेवी जगदीश तायल साथियों सहित कांग्रेस में शामिल

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व समाजसेवी जगदीश तायल साथियों सहित कांग्रेस में शामिल


विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों का भरपूर सहयोग करेंगे : जगदीश तायल

हिसार, 2 सितंबर (हि.स.)। वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व समाजसेवी जगदीश तायल अपने साथियों के साथ सांसद कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। जगदीश तायल व उनके साथियों ने दिल्ली पहुंचकर कुमारी सैलजा के आवास पर उनसे मुलाकात की और कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी आस्था जताई।

इस अवसर पर कुमारी सैलजा ने सभी को पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान जगदीश तायल के साथ बहबलपुर के सपरंच धर्मपाल बागड़ी, सुरेश मय्यड़, जितेंद्र वर्मा, रविंद्र दलाल सातरोड़ कलां, सुंदर बतरा, सुंदर बगला, राकेश बहबलपुर, बलवंत सोनी, पंकज तायल व सत्यनारायण तायल सहित काफी संख्या में साथी उपस्थित रहे। जगदीश तायल ने सोमवार को बताया कि कुमारी सैलजा के पिता स्वर्गीय पूर्व मंत्री दलबीर सिंह व तायल परिवार का काफी पुराना नाता है। तायल परिवार हमेशा से सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। तायल परिवार कई वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र से दूरी बनाए हुए था लेकिन अब कांग्रेस को समर्थन देने के बाद राजनीति की मुख्यधारा में आने का काम किया है। जगदीश तायल के अनुसार हम सबने कुमारी सैलजा को आश्वस्त किया है कि हरियाणा का नेतृत्व प्रदान करने में उनके संघर्ष में साथ निभाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story