यमुनानगर: यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन हुआ 138 साल का
-अंबाला मंडल रेल प्रबंधक ने केक काटकर मनाया स्टेशन का जन्मदिन
-अंबाला मंडल का 95 प्रतिशत काम पूरा, परिचालन नवंबर में शुरू- मंडल रेल प्रबंधक
यमुनानगर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। अंबाला रेलवे मंडल के प्रबंधक मनदीप सिंह भाटिया सोमवार को यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम के दौरान यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन के 138 वर्ष पूरे होने पर केक काटकर यमुनानगर -जगाधरी रेलवे स्टेशन का जन्मदिन मनाया।
उन्होंने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आतंकी संगठन से धमकी भरे मिले इस पत्र को लेकर रेलवे और प्रदेश की सारी सुरक्षा एजेंसियां पूरी नजर बनाई हुई है। वहीं स्टेशनों पर भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया गया है। उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं को लेकर कहा कि यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन के लिए अमृत स्टेशन के तहत 10.5 करोड रुपये का बजट पास किया गया है। जो स्टेशन पर अति आवश्यक सुविधाओं के लिए खर्च किया जाएगा। जिसमें एक्सीलेटर लिफ्ट, पैदल पुल और सर्कुलेटिंग क्षेत्र में पार्किंग जैसी सुविधाओं का विस्तार और सौंदीकरण किया जाएगा और आने वाले 3 महीना में इन कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा।
रेलवे फ्रेट कॉरिडोर को लेकर उन्होंने कहा कि अंबाला मंडल के अंतर्गत लगभग 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और नवंबर के अंत माह तक इसका परिचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने गुड्स गोदाम को लेकर कलानौर स्टेशन पर हस्तांतरण को लेकर कहा कि वहां पर इसका सारा प्रबंध किया जा रहा है। यात्री ट्रेनों को दोबारा से चलाने को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद 1अक्टूबर 2022 से लगभग सभी ट्रेनों को चलाया गया है। लेकिन जिन स्टेशनों पर रेलवे टिकटों की बिक्री कम थी, उनका ठहराव रद्द किए गए है। और अगर फिर कोई अगर ऐसी मांग आती है तो विचार किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ मंडल रेलवे अंबाला के अधिकारी भी मौके पर शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।