फतेहाबाद: जगद्गुरू शंकराचार्य 23 अप्रैल को भट्टू में, स्वागत को लेकर जोरदार तैयारियां
फतेहाबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)। हिन्दू धर्म के संरक्षक एवं सनातन के सर्वश्रेष्ठ संत जोशीमठ बद्रीनाथ से जगद्गुरू शंकराचार्य ‘स्वामीश्री’ अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 आगामी 23 अप्रैल मंगलवार को जिले के कस्बा भट्टूकलां पहुंच रहे हैं। जगद्गुरू शंकराचार्य के पहली बार क्षेत्र में पधारने को लेकर भक्तों में काफी खुशी की लहर है। उनके स्वागत को लेकर भट्टूकलां में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।
समाजसेवी लक्ष्य गर्ग ने बताया कि पूर्णिमा के अवसर पर 23 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 3 बजे भट्टू मण्डी स्थित अग्रसैन धर्मशाला में धर्मसभा प्रवचन एवं पादुका पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर जगद्गुरू शंकराचार्य जी भाग लेने भट्टू मण्डी पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि भट्टू मण्डी पहुंचने पर जगद्गुरू शंकराचार्य का श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जगद्गुरू शंकराचार्य इस दिन भट्टू में एसीपी हुडा सेक्टर टाऊन पार्क के पास कोठी नं. 108 पर रात्रि विश्राम करेंगे वहीं यहीं पर दीक्षा भी दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।