जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने किया ई-लाइब्रेरी का किया उद्घाटन
सिरसा,9 अगस्त (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने गांव मटदादू में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए दूसरी जननायक चौधरी देवीलाल ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस मौके उन्होंने लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और बच्चों को हर मुमकिन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में बातचीत की और उन्हें प्रेरणादायक संदेश भी दिया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि ई-लाइब्रेरी की सुविधा हर गांव के बच्चों को मिलनी चाहिए, जहां विद्यार्थी अपनी पढ़ाई और परीक्षाओं की तैयारी बिना किसी दिक्कत के कर सकें। उल्लेखनीय है कि दिग्विजय सिंह चौटाला ने डबवाली हलके के सभी 70 गांवों में ई-लाइब्रेरी बनाने का संकल्प लिया है और इसी कड़ी में हर हफ्ते एक नई ई-लाइब्रेरी अलग-अलग गांवों में खुलेगी।
इससे पूर्व गांव के सरपंच प्रतिनिधि रणदीप सिंह मट्टदादू ने उनका ग्राम पंचायत मट्टदादू की तरफ से स्वागत किया और ई लाइब्रेरी स्थापित करवाने के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं भी जानी और उसके बाद गांव मटदादू की गौशाला को गायों की सेवार्थ एक ट्रैक्टर भी भेंट किया। उन्होंने गांव की गौशाला में 5 मूढ़े और 1 टेबल भी भेंट में दिए। इसके अलावा गांव की हरिजन चौपाल पर बुजुर्गों के बैठने के लिए 5 मूढ़े व एक टेबल भेंट की।
ग्रामीणों ने जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला व सरपंच प्रतिनिधि रणदीप सिंह मट्टदादू का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि अपने जनसंपर्क कार्यक्रमों के दौरान जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने गांव चकजालू में ई-लाइब्रेरी के लिए 1 एसी, दो कंप्यूटर, 26 कुर्सियां और नेट कनेक्शन की भी घोषणा की है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।