हिसार: लाखों दीवानों ने गर्दन कटवाई थी, सच कहता हूं तब ही आजादी आई थी...

हिसार: लाखों दीवानों ने गर्दन कटवाई थी, सच कहता हूं तब ही आजादी आई थी...
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: लाखों दीवानों ने गर्दन कटवाई थी, सच कहता हूं तब ही आजादी आई थी...


हिसार: लाखों दीवानों ने गर्दन कटवाई थी, सच कहता हूं तब ही आजादी आई थी...


आर्य समाज, मॉडल टाऊन में वेद कथा धूमधाम के साथ सम्पन्न

हिसार, 7 अप्रैल (हि.स.)। आर्य समाज, मॉडल टाऊन में चल रही पांच दिवसीय वेद कथा रविवार को धूमधाम के साथ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: हवन से हुई। कर्मवीर, कृष्ण कुमार खुराना, ध्रुव अहलावत, सुमन बत्रा, साधना मेहता, कंचन डुडेजा ने यजमान बनकर यज्ञ में आहुतियां दी। जिस घर में हो प्यार, हो पितरों का सत्कार। खुश रहते हो नर-नार, वह घर कितना सुंदर है। जिस घर में पाप छल से आती ना हो कमाई, विष के समान समझे जो संपदा पराई। इस घर में सुख और आनंद होता है.. .. यह भजन सुना कर यज्ञ ब्रह्मा आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने यजमानों को आशीर्वाद दिया।

हवन उपरांत आयोजित सत्संग सभा में बिजनौर से आये भजनोपदेशक पं. मोहित शास्त्री ने लाखों दीवानों ने गर्दन कटवाई थी, सच कहता हूं तब ही आजादी आई थी.. .. भजन सुनाकर सभी को देश प्रेम का संदेश दिया। मेरठ से आये मुख्य वक्ता डॉ. पुनीत आचार्य ने गृहस्थ कल्याण का उपदेश देते हुए कहा कि मानव परिवारों में आज मानवता कराह रही है। हमें अपना प्रेम, स्नेह, समर्पण भाव से अपने परिवारों में भाईचारा स्थापित करने की आवश्यकता है। जिस घर में नारी का सम्मान होता है, वहां सदैव लक्ष्मी का वास होता है। उसी घर में सुख और आनंद होता है। कार्यक्रम की समाप्ति पर ऋषिभोज दिया गया। सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर जगदीश प्रसाद आर्य, रामकुमार रावलवासिया, पवन रावलवासिया, गंगादत अहलावत, वीरेन्द्र आर्य, रामपाल आर्य, एडवोकेट आनन्द गर्ग, एडवोकेट सुरेंद्र बेरवाल, एडवोकेट राज वर्मा, बनारसी दास रावलवासिया, सुरेश गर्ग, जय कुमार बंसल, हरीश बुड़ाकिया, मनोज माहेश्वरी, राकेश आर्य, शिवदान सिंह आर्य, चमन लाल नारंग, निर्मला देवी, सविता वेदांशु, सुमन बत्रा, कंचन डुडेजा, रेखा गौतम, सुनीता सहारण, वीना वासुदेवा, प्राची वर्मा, शिवानी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story