हिसार : नशेड़ियों को गाली-गलौच से रोकना महंगा पड़ा, चाकू मारे, पत्थर फेंके

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : नशेड़ियों को गाली-गलौच से रोकना महंगा पड़ा, चाकू मारे, पत्थर फेंके


हिसार, 2 नवम्बर (हि.स.)। गुरुवार को नशे में गाली-गलौच कर रहे युवकों को टोकने से गुस्साए युवकों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। उन्होंने उस पर चाकू से 12 वार किए और पत्थर भी बरसाए। चाकू मारे जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। गंभीर रूप से घायल युवक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है।

हिसार के कृष्णा नगर निवासी आजाद सिंह ने गुरुवार को बताया कि उनकी कॉलोनी में रात के समय नशेड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। बुधवार देर रात को 10-12 युवक उनके घर के बाहर खड़े होकर गाली गलौज कर रहे थे। छत के ऊपर से पहले उसने उक्त युवकों को जाने के लिए कहा, लेकिन वे वहां से नही गए। बाद में छत से नीचे उतर कर उनका भतीजा संजीव युवकों के पास गया और उन्हें वहां से जाने के लिए कहा। संजीव ने उनके पास जाकर रोकना चाहा। युवकों ने तैश में आकर चाकू निकाल लिया। इसके बाद उस पर 10-12 वार चाकू से किए। चाकू मारने के बाद भी युवक उनके घर पर पथराव करने लगे। संजीव खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, हमलावर भाग निकला। आजाद सिंह ने बताया कि संजीव को रात को ही अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां उसे आईसीयू में रखा गया है। उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। उसने बताया कि हमलावर युवकों का ठिकाना पास में ही रेलवे लाइनों पर रहता है। वहां शाम होते ही नशा करने के लिए बैठ जाते है। पुलिस कई बार वहां से नशेड़ियों को पकड़ कर भी ले जाती है लेकिन कड़ी कार्रवाई के अभाव में वे फिर से आकर वारदात करने लगते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story