फतेहाबाद : सोमवार रात झमाझम बारिश से किसान खुश, कई गांव में हुई ओलावृष्टि

फतेहाबाद : सोमवार रात झमाझम बारिश से किसान खुश, कई गांव में हुई ओलावृष्टि
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद : सोमवार रात झमाझम बारिश से किसान खुश, कई गांव में हुई ओलावृष्टि


फतेहाबाद, 20 फरवरी (हि.स.)। जिले में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते सोमवार देर शाम मौसम ने फिर करवट ली। जिससे जिले में झमाझम बारिश हुई और कई गांवों में ओलावृष्टि भी हुई। मंगलवार सुबह गहरी धुंध व दोपहर को धूप निकलने से मौसम खुशनुमा हो गया।

फतेहाबाद क्षेत्र में सोमवार शाम से ही आसमान में बादल छाना शुरू हो गए थे। अचानक रात करीब 8 बजे आसमान में बिजली चमकने लगी और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। 20-25 मिनट तक तेज बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया। भूना क्षेत्र के गांव खजूरी, झलनिया, भट्टू क्षेत्र के गांव किरढान, ढाबी कलां, सूली खेड़ा आदि में ओलावृष्टि हुई। भट्टू क्षेत्र सरसों उत्पादक क्षेत्र है और फसलें पकने को तैयार हैं। ऐसे में ओलावृष्टि देखकर किसानों की परेशानियां बढ़ गईं, लेकिन गनीमत रही कि ओलावृष्टि करीब 5 मिनट तक मध्यम हुई। जिस कारण ज्यादा नुकसान होने की संभावना नहीं हुआ है। यह बारिश गेहूं और सरसों की फसल के लिए वरदान माना जा रहा है। लेकिन ओलावृष्टि फसलों के लिए घातक है। कृषि के जानकारों के अनुसार फरवरी में तापमान बढ़ने लगा था लेकिन अभी भी फसलों को ठंडक चाहिए थी। अब बारिश होने से सुबह व शाम के समय हल्की फुल्की ठंड बढ़ेगी।

सोमवार रात को जिलेभर में औसत 8 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा कुला में 15, फतेहाबाद 13, रतिया 8, भट्टूकलां 6, जाखल 6, भूना 4 व टोहाना में 4 एमएम बरसात हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार को भी बूंदाबांदी की संभावना जताई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story