डिजिटल माध्यम पर दुष्प्रचार को रोकने की जिम्मेदारी सबकीःसुधी राजीव

WhatsApp Channel Join Now
डिजिटल माध्यम पर दुष्प्रचार को रोकने की जिम्मेदारी सबकीःसुधी राजीव


एमडीयू में डिजिटल युग में मीडिया, संस्कृति तथा समाज विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

रोहतक, 30 अक्टूबर (हि.स.)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में डिजिटल युग में मीडिया, संस्कृति तथा समाज विषयक पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि प्रो. सुधी राजीव ने कहा कि हाशिये का समाज मीडिया की मुख्यधारा में होना चाहिए।

मीडिया को संवेदनशील होकर समावेशी समाज की संकल्पना के तहत रिपोर्टिंग करनी होगी। उन्होंने इस डिजिटल युग को उत्तर सत्य युग करार देते हुए कहा कि डिजिटल माध्यम पर झूठ तथा दुष्प्रचार को रोकने की जिम्मेदारी हम सबकी है। इस अवसर पर एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि इस संगोष्ठी तथा मीडिया कॉन्कलेव के जरिए मीडिया सरोकारों तथा मीडिया शिक्षा पर गहन मंथन का प्रभावी कार्य होगा।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को सेवा-उन्मुख, समाज उन्मुख तथा जनमानस उन्मुख होना होगा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि मीडिया अध्ययन के विद्यार्थियों को टेक्नॉलोजी एनेबल्ड होना होगा। साथ ही विशेष रूप से आर्टिफ़िशल इंटेलिजेंस, चौट जीपीटी आदि नवीनतम टेक्नॉलोजी में विद्यार्थियों को पारंगतता हासिल करनी होगी।

पं.दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविद्यालय, सीकर के कुलपति प्रो. अनिल कुमार राय ने कहा कि डिजिटल मीडिया की वजह से मीडिया क्षेत्र में प्रतिमान बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग में इंटरनेट तथा डिजिटल मीडिया का लत बढ़ता जा रहा है। साथ ही प्रिंट मीडिया पढऩे की प्रवृति कम होती जा रही है। इस अवसर पर अतिथिगणों ने शोध सार पुस्तिका का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सुनित मुखर्जी, डा. नवीन कुमार, प्रो सुरेंद्र कुमार, प्रो. केएस चौहान, प्रो. राजेश धनखड़, प्रो. विमल, प्रो. राजीव कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story