हिसार: मानव जीवन अमूल्य, इसकी सुरक्षा करना जरूरी : एडीजीपी रवि किरण

हिसार: मानव जीवन अमूल्य, इसकी सुरक्षा करना जरूरी : एडीजीपी रवि किरण
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: मानव जीवन अमूल्य, इसकी सुरक्षा करना जरूरी : एडीजीपी रवि किरण


शहरवासियों से किया सड़क सुरक्षा नियमों की पालना का आह्वान

एडीजीपी ने दुपहिया वाहन चालकों को वितरित किए हेलमेट

हिसार, 29 मार्च (हि.स.)। हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने कहा है कि मानव जीवन अमूल्य है, इसकी रक्षा करनी चाहिए। सड़क पर चलते समय हम यातायात नियमों की पालना करके जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं। वे शुक्रवार को फव्वारा चौक स्थित एडीजीपी कार्यालय में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यातायात नियमाें के प्रति लोगों को जागरुक किया।

उन्होंने रेंज के नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने का आह्वान करते हुए कहा कि मानव जीवन अमूल्य है इसकी सुरक्षा करें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए लोगों को समय-समय पर जागरूक किया जाता है। इसी अभियान के तहत यह हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पुलिस के साथ स्वयंसेवी संस्था भी लोगों को सड़क सुरक्षा बारे जागरूक कर रही है जो एक सराहनीय कदम है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सड़क पर चलते समय वाहन चालक अपनी लेन में चले और दुपहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें। गाड़ी चलाते समय चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, विजयपाल ने फव्वारा चौक पर हेलमेट ना पहने हुए दुपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हेलमेट ना पहनने पर पुलिस उनका चालान काट सकती है। आज सिर्फ उन्हें चेतावनी देकर ही छोड़ा जा रहा है। हेलमेट पहनना चालक की अपनी सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि दुर्घटना की स्थिति में यह आपका बचाव करता है। उन्होंने हेलमेट ना पहने हुई कई वाहन चालकों को हेलमेट भी वितरित किए। इस अवसर पर डीएसपी फतेहाबाद जयपाल, श्री बाला जी मोबाइल गैलरी, हिसार के संचालक शंकर वर्मा सहित पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व सामाजिक संगठनों का कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story