हिसार: बढ़ते साइबर अपराध के चलते साइबर सुरक्षा के उपाय लागू करना महत्वपूर्ण : डॉ. प्रज्ञा
साइबर सुरक्षा के लिए मीडिया साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन
हिसार, 9 सितंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय योजना इकाई के सौजन्य से ‘युवाओं की साइबर सुरक्षा के लिए मीडिया साक्षरता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में डॉ प्रज्ञा कौशिक उपस्थित रही।
डा. प्रज्ञा कौशिक ने स्वयंसेवकों को बताया कि साइबर क्राइम पूरे विश्व में लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इसलिए साइबर सुरक्षा के उपायों को लागू करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा से जुड़े भारतीय कानून के बारे में जागरूक कराया। साइबर सुरक्षा के सुदृढ़ता के लिए भारत सरकार के कदम जैसे की गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) ने नागरिकों को ‘साइबर अपराध स्वयंसेवकों’ के रूप में पंजीकृत करने की अनुमति देने के उद्देश्य से साइबर अपराध स्वयंसेवक कार्यक्रम शुरू किया। राष्ट्रीय साइबर समन्वय केंद्र (एनसीसीसी), साइबर स्वच्छता केंद्र, भारत में साइबर सुरक्षा को बेहतर बनाने के सुझाव अनेक सुझाव दिए गए।
कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. अंजू गुप्ता ने भी साइबर सुरक्षा की जरूरत और चुनौतियों के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम में 100-150 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास, डॉ. विनीता, डॉ. सुनीता, डॉ. कल्पना, डॉ. विक्रमजीत, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. ललित शर्मा तथा लिपिक दलबीर व नरेश उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।