हिसार: संसार के सौंदर्य को देखने के लिए आंखों का स्वस्थ होना आवश्यक : प्रो. नरसी राम

हिसार: संसार के सौंदर्य को देखने के लिए आंखों का स्वस्थ होना आवश्यक : प्रो. नरसी राम
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: संसार के सौंदर्य को देखने के लिए आंखों का स्वस्थ होना आवश्यक : प्रो. नरसी राम


एनएसएस एवं महिला क्लब ने आयोजित किया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

हिसार, 30 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि संसार के सौंदर्य को देखने के लिए आंखों का स्वस्थ होना आवश्यक है। आंखों की देखभाल के प्रति न केवल स्वयं जागरूक रहना चाहिए, बल्कि दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए। वे गुरुवार को विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा विश्वविद्यालय महिला क्लब के सौजन्य से आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के दौरान उपस्थितजनों से बातचीत कर रहे थे।

विश्वविद्यालय की प्रथम महिला एवं विश्वविद्यालय महिला क्लब की संरक्षक डा. वंदना बिश्नोई इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। सेंटर फॉर साइट की तरफ से डॉक्टर्स की पूरी शिविर में उपस्थित रही। इस टीम में डा. अमित, इंजीनियर विजय मजोका, संजय व अमन उपस्थित रहे। शिविर की अध्यक्षता एनएसएस कोर्डिनेटर डा. अंजु गुप्ता ने की।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि आज की दिनचर्या तथा मोबाइल व लेपटॉप के ज्यादा प्रयोग के कारण युवाओं सहित सभी की आंखों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सबको अपनी आंखों का ध्यान रखना चाहिए। महिला क्लब का यह एक बेहतरीन प्रयास है। इस प्रकार के कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जाता रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से न केवल विश्वविद्यालय परिवार को स्वास्थ्य संबंधित लाभ होते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में समाज सेवा की भावना भी जागृत होती है।

विशिष्ट अतिथि डा. वंदना बिश्नोई ने कहा कि विश्वविद्यालय के महिला क्लब द्वारा स्वास्थ्य तथा सामाजिक जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इस क्लब का उद्देश्य महिलाओं तथा विद्यार्थियों के सृजनात्मक कौशल को बढ़ाना भी है। उन्होंने इस आयोजन के लिए संबंधित डॉक्टरों, आयोजन समिति तथा स्वयंसेवकों को बधाई भी दी।

डा. अंजू गुप्ता ने बताया कि शिविर में डॉक्टर्स द्वारा 225 लोगों की आंखों का निरीक्षण किया गया और उन्हें उचित दवाइयां भी दी गई। इस अवसर पर प्रो. सुजाता सांघी, प्रो. सुमित्रा सिंह, डा. सुमन बहमनी, डा. संध्या गोदारा, डा. विनीता, डा. विकास जांगड़ा, डा. कल्पना, डा. ललित, डा. नरेन्द्र व डा. सुनीता रानी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story