सोनीपत: विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना महत्वपूर्ण: कुलपति प्रो.सिंह

सोनीपत: विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना महत्वपूर्ण: कुलपति प्रो.सिंह
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना महत्वपूर्ण: कुलपति प्रो.सिंह


सोनीपत, 5 फरवरी (हि.स.)। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रकाश सिंह ने सोमवार को कहा कि विधार्थियों को सर्वांगिण विकास पर ध्यान देने की जरुरत है। इस पर विशेष विश्वविद्यालय में ध्यान दिया जा रहा है। वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थी शानदार प्रदर्शन हो ताकि बेहतर परिणाम मिलें।

दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की एनएसएस वालंटियर कनिष्का ने गणतंत्र दिवस परेड में शिरकत की, कनिष्का ने गणतंत्र दिवस परेड में बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय की झांकी में कैप्टन की भूमिका निभाई थी। कनिष्का ने राज्य स्तरीय एनएसएस कैंप में भी भाग लिया है। कनिष्का का गणतंत्र दिवस परेड के लिए वंदे भारत प्रोग्राम में ओपन ऑडिशन के तहत चयन हुआ था। उसने गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए 14 दिन कठिन अभ्यास किया। प्रशिक्षण के दौरान कनिष्का की अनुशासन और टीम नेतृत्व की क्षमताओं को देखते हुए झांकी पर कैप्टन की भूमिका पर कनिष्का ने कहा कि वह पहली बार परेड में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story