सोनीपत: महिलाओं को कानूनी अधिकारों की जानकारी होना जरूरी:सोनिया
सोनीपत, 29 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा
राज्य महिला आयोग ने शुक्रवार को सोनीपत जिले के चौलका और पीपली गांवों में कानूनी
और साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयोग की वाइस
चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम
में सोनिया अग्रवाल ने महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उनके कानूनी
अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के
लिए हरियाणा सरकार ने कई योजनाएं लागू की हैं। साथ ही, महिलाओं को साइबर अपराध से बचाव
के लिए सतर्क रहने की सलाह दी।
सोनिया
अग्रवाल ने बताया कि साइबर अपराध के तहत अपराधी आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुरा सकते हैं
और बैंक खातों से पैसे निकाल सकते हैं। उन्होंने साइबर सुरक्षा के लिए ई-मेल और पासवर्ड
समय-समय पर बदलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत
राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। महिलाओं
के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि प्रभावित महिलाएं
अपनी पहचान गुप्त रखते हुए न्याय के लिए शिकायत कर सकती हैं। इसके लिए जिले में वन
स्टॉप सेंटर और महिला थाने स्थापित किए गए हैं। उन्होंने आगाह किया कि किसी भी अनजान
व्यक्ति के साथ व्यक्तिगत जानकारी सांझा न करें और किसी अज्ञात लिंक या एप्लिकेशन को
डाउनलोड करने से बचें। उन्होंने महिलाओं को साइबर क्राइम के खतरों के प्रति सतर्क रहने
की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।