हिसार: ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर आठ हजार से अधिक के चालान काटे
वाहन चालकों को किया ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरूक
हिसार, 11 मार्च (हि.स.)। जिला पुलिस रोड सेफ्टी के तहत आमजन व वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रही है। सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों और वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही ट्रेफिक नियमों का उल्लघंन करने पर पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किए गए है। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने सोमवार को आमजन से अपील की है कि वे यातायात के नियमों पालन करें।
पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि हिसार पुलिस ने पिछले दो महीनों में ट्रेफिक नियमों की अवहेलना पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 8306 वाहन चालकों के चालान कर 34 लाख 74 हजार 800 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले 8306 वाहनों के चालान किए। इस दौरान मुख्यत: बिना हेलमेट चलने वाले 510, बिना सीट बेल्ट के 248, रॉन्ग साइड के लिए 676, दोपहिया पर तीन सवारी के लिए 59, बिना लाइसेंस ड्राइविंग के लिए 82, दोषपूर्ण नंबर प्लेट के लिए 501, लिमिट से अधिक गति में वाहन चलने के 1204, लेन चेंज के 969, रॉन्ग पार्किंग के 2606 अन्य विभिन्न कारणों के लिए भी चालान काटे गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा समय समय पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रॉन्ग पार्किंग, अंडर एज ड्राइविंग, विदाउट हेलमेट, विदाउट सीट बेल्ट, ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीड, रेड लाइट जंप, ब्लैक फिल्म, मोबाइल फोन यूज, लेन चेंज,ट्रिपल राइडिंग व विदाउट नंबर प्लेट/ विदाउट एचएसआरपी नंबर प्लेट के खिलाफ ट्रेफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल अभियान चलाया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।