पानीपत: इसराना साहिब में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत: इसराना साहिब में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया


पानीपत, 13 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के खालसा प्रचार गुरुद्वारा संत भवन इसराना साहिब में रविवार को बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरबाणी पाठ और शब्द कीर्तन के माध्यम से सिख गुरुओं की गाथा सुनाई गई। इस समागम में हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

गुरुद्वारा के संत राजेंद्र सिंह ने बताया कि बैसाखी का दिन सिख इतिहास में स्वर्णिम दिन है।

इसी दिन गुरु गोविंद सिंह जी ने पांच प्यारों को अमृत छका कर सिंह की उपाधि दी थी। उन्होंने सिख संगत को सिंह और सिख महिला को कौर की उपाधि प्रदान की थी। संत राजेंद्र सिंह ने समाज में फैल रही नशे की बुराई से दूर रहने और गुरुओं का स्मरण करने का संदेश दिया। कहा कि अगर हम नशे से दूर रहेंगे तभी सच्चे सिख कहलाएंगे क्योंकि दसों पातशाहीयों ने नशे से दूर रह कर ही समाज का भला किया है, यही उनकी शिक्षा है। कार्यक्रम में कथावाचक निर्मल सिंह धुलकोट, रागी जत्था भाई हरकीरत सिंह पानीपत और भाई भरत सिंह जवैदी टक्साल ने शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया। बाबा फतेह सिंह अकादमी के छात्रों ने भी गुरबाणी कीर्तन के साथ सिख इतिहास का वर्णन किया। गुरुद्वारे में अटूट लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खालसा दलविंदर सिंह, सुखप्रीत सिंह, अमनप्रीत सिंह, जितेंद्र सिंह और गुरदयाल सिंह खालसा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story