पानीपत की इसराना अनाज मंडी में कांटे खराब,तोल रहे कम

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत की इसराना अनाज मंडी में कांटे खराब,तोल रहे कम


पानीपत, 16 अप्रैल (हि.स.)। इसराना नई अनाज मंडी में तकनीकी खराबी के कारण सभी तोल कांटे बंद हैं। इससे किसानों और आढ़तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्केट कमेटी ने समस्या से निजात दिलाने के लिए पानीपत से तकनीशियनों को बुलाया है। वर्तमान में किसानों को अपनी फसल का वजन कराने के लिए मंडी के बाहर स्थित निजी धर्म कांटों पर जाना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत आढ़ती संगठनों ने एसडीएम आशीष वशिष्ठ को दी।

आढ़ती संगठन की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को कांटों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं। मार्केट कमेटी के एसडीओ प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में सभी कांटों का निरीक्षण किया जा रहा है। एसडीओ प्रदीप शर्मा के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रालियों की संख्या अचानक बढ़ जाने के कारण कांटों के सेल में खराबी आ गई। जिस कारण कांटे पर एक कोने पर रखने से वजन कम दर्ज हो रहा है। तकनीशियनों की टीम इस समस्या से छुटकारा दिलाने में जुटी है। आढ़ती संगठन ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी उपज का तौल बाहरी कांटों से करवाकर मंडी में लाएं, जिससे उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए हेफेड की खरीद प्रक्रिया जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story