हिसार : सीएसओ की बहाली के खिलाफ आईएसओ ने किया प्रदर्शन, वीसी का पुतला फूंका

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : सीएसओ की बहाली के खिलाफ आईएसओ ने किया प्रदर्शन, वीसी का पुतला फूंका


हिसार, 31 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में जून माह

में हुए लाठीचार्ज मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निलंबित किए गए सुरक्षा

अधिकारी सुखबीर सिंह को बहाल किए जाने का इंडियन नेशनल लोकदल छात्र संगठन आईएसओ ने

विरोध जताया है। संगठन ने विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते

कुलपति की यात्रा निकालते हुए पुतला फूंका।

प्रदर्शन के मौके पर छात्र नेता साहिलदीप कस्वां ने बुधवार काे आरोप लगाया कि

11 जून को मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह ने छात्रों पर लाठीचार्ज कराया था। इस

घटना में विश्वविद्यालय के आठ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिनमें

रजिस्ट्रार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी और एक प्रोफेसर शामिल थे। उन्होंने आरोप लगाया कि

मुख्य आरोपी को केवल छह महीने में ही दोबारा ज्वाइन करा दिया गया है और यह कदम छात्रों

की छुट्टियों के दौरान उठाया गया ताकि विरोध न हो सके।

इस मामले की जांच तत्कालीन मंडलायुक्त अशोक गर्ग की अध्यक्षता में

गठित कमेटी ने की थी। रिपोर्ट में कहा गया कि घटना के पांच माह बाद भी विश्वविद्यालय

प्रशासन यह स्पष्ट नहीं कर सका कि लाठीचार्ज में मुख्य सुरक्षा अधिकारी की भूमिका क्या

थी। रिपोर्ट में विश्वविद्यालय प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए सुझाव दिया

गया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों के पद पूर्व सैनिकों

से भरे जाएं।

एचएयू बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य एडवोकेट हर्षदीप गिल ने भी मुख्य

सुरक्षा अधिकारी की बहाली का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल छात्र अवकाश पर

हैं और अगले माह से नया सेमेस्टर शुरू होगा। तब सभी छात्र मिलकर इस मुद्दे पर आगे की

रणनीति तय करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिन छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी,

उन्हें अभी तक रद्द नहीं किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story